प्रदेश

काकोरी के मिहिर ने एक गोल्ड व एक सिल्वर किया अपने नाम, सांसद रवि किशन ने की मिहिर की तारीफ

Kakori's Mihir won one gold and one silver, MP Ravi Kishan praised Mihir

लखनऊ: काकोरी  के मिहिर श्रीवास्तव इन दिनों सुर्खियों में बने हुए। मिहिर श्रीवास्तव ने हाल ही में लखनऊ में शौर्य शूटिंग में अपनी निशाने बाजी के दम 1 गोल्ड व एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। मिहिर की प्रतिभा को देखते हुए बीजेपी सांसद व अभिनेता रविकिशन ने मिहिर श्रीवास्तव को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही मिहिर के उज्ज्वल भविष्य को कामना भी। इस दौरान सांसद रविकिशन ने कहा कि मोदी सरकार में मिहिर के जैसे ऐसे तमाम युवा है जो अपने खेल के दम पर अपने जिले, प्रदेश और देश का नाम बुलंदियों पर ले जा रहे है।हम आशा करते है कि काकोरी का यह लिटिल चैम्प आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का परचम एयर गन राइफल्स प्रतियोगिता में फहराएगा। आपको बताते चले कि मिहिर श्रीवास्तव की प्रतिभा को देखते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने मिहिर श्रीवास्तव की तारीफ की है। मिहिर श्रीवास्तव से हुई बातचीत में मिहिर श्रीवास्तव ने बताया कि इस खेल में उनकी रुचि बचपन से ही जब हम टीवी पर अभिनव बिंद्रा सर को निशाने बाजी करते हुए देखे थे तब हम भी यही सोचते थे कि जब बड़े हो जायेंगे तब अभिनव बिंद्रा सर की तरह खुद को भी देश और दुनिया के सामने पेश करेंगे। ऐसे में हम सबसे ज्यादा अगर किसी को धन्यवाद करना चाहते हैं तो वह हमारे माता-पिता व गुरु हैं जिन्होंने हमें इस खेल को खेलने के लिए कभी रोक नहीं बल्कि प्रोत्साहित करते रहे आज उन्हें सबके आशीर्वाद की वजह से हमने जिला स्तर, राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर कई सारे गोल्ड मेडल अपने नाम कर पाए हैं इसके साथ ही मेरा मानना है कि यदि कोई भी व्यक्ति यदि किसी खेल को अपना जुनून बना ले तो वह किसी भी पड़ाव पर खरा उतर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button